गरीबी में ढकेल सकती है धनतेरस पर झाड़ू से जुड़ी ये गलती

Shraddha Jain
Nov 09, 2023

धनतेरस

धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना बहुत शुभ होता है. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है.

नई झाड़ू

साथ ही नई झाड़ू की पूजा भी जाती है. इस दौरान कुछ बातों का ध्‍यान रखना जरूरी है.

घेर लेगी दरिद्रता

वरना धनतेरस के दिन झाड़ू से जुड़ी गलतियां करना आपको गरीब बना सकता है.

ना करें ये गलती

ध्‍यान रखें कि नई झाड़ू से धनतेरस के दिन झाड़ू ना लगाएं.

पुरानी झाड़ू

पुरानी झाड़ू को धनतेरस या दिवाली के दिन ना फेंकें.

मां लक्ष्‍मी होंगी नाराज

ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाती हैं और जातक को गरीब होने में देर नहीं लगती है.

कब फेंके पुरानी झाड़ू

बेहतर होगा कि दिवाली के अगले दिन सुबह के समय पुरानी झाड़ू फेंक दें.

दूर होगी गरीबी

मान्‍यता है कि ऐसा करने से घर से गरीबी चली जाती है और समृद्धि आती है.

आएगी सुख-समृद्धि

यदि घर में हमेशा सुख-समृद्धि चाहते हैं तो दिवाली के दिन घर की झाड़ुओं को छिपाकर रखें.

VIEW ALL

Read Next Story