छप्पर फाड़ बरसेगा पैसा, बस एकबार करें पीली सरसों को ये टोटका!

Zee News Desk
Sep 08, 2023

अगर दिन-रात मेहनत करने के बाद भी परेशानियों के गर्त में डूबते जा रहे हैं तो पीली सरसों का ये टोटका जरूर आजमाएं.

शास्त्रों के जानकारों की मानें तो पीली सरसों का ये उपाय आपको कई दिक्कतों से निजात दिलाएगा.

कर्ज का बोझ या पैसों की कमी से जूझ रहे लोग पीली सरसों और कपूर की एक पीली पोटली बनाकर घर के दरवाजे पर लटका दें.

नौकरी में असफल लोग पीली सरसों से घर के मुखिया की नजर उतारें और उसे दूर जाकर फेंक दें.

नजरदोष हटाने के लिए पीली सरसों के कुछ दानों को घर में छिड़क दें, यह तरीका बेहद कारगर है.

चांदी की कटोरी में पीली सरसों लेकर उसे कपूर के साथ जला दें, मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.

पीली सरसों के यह सारे उपाय घर के कलह-कलेश, नकारात्मक ऊर्जा और पितृ दोष जैसी समस्याओं से मुक्ति दिलाएंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story