क्या वाकई किंग कोबरा के पास होती है नागमणि? जानिए हकीकत

Zee News Desk
Sep 02, 2023

नागमणि

नागमणि के बारे में आपने कई किस्से सुने होंगे. कई फिल्म में भी सांपों के सिर पर मणि होने की स्टोरी देखी होगी.

नागमणि होती है या नहीं?

एकबार तो आपने जरूर सोचा होगा कि क्या सच में नागमणि होती है या नहीं?

वैज्ञानिक तथ्य

आपको बता दें कि वैज्ञानिक तौर पर नागमणि के बारे में अब तक किसी भी तरह की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.

वृहत्ससंहिता

लेकिन वृहत्ससंहिता नागमणि के बारे में बताया गया है और कई दिलचस्प दावे भी किए गए हैं.

वराहमिहिर

वराहमिहिर द्वारा रचित वृहत्ससंहिता के मुताबिक नागमणि आग की तरह चमकदार होता है और चारों ओर रोशनी फेंकता है.

दूसरे मणि ज्यादा प्रभावी

वृहत्ससंहिता के अनुसार नागमणि किसी भी दूसरे मणि की अपेक्षा ज्यादा प्रभाव करती है और यह अलौकिक भी है.

जंग में जीत

वृहत्ससंहिता के मुताबिक जिस राजा के पास नागमणि होती है वो हर जंग जीत जाता है.

नागमणि की शक्ति

जिनके पास नागमणि होती है वो शख्स कभी बीमार नहीं पड़ता है. ऐसा शख्स हमेशा तरक्की करता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story