घर में कभी भी इन रंगों का न लगवाएं दरवाजा, चली जाएगी सारी धन-दौलत

Devinder Kumar
Nov 08, 2023

मुख्य दरवाजा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर का मुख्य दरवाजा सबसे अहम होता है. इसी से मां लक्ष्मी और धन-संपत्ति का आगमन होता है.

मेन गेट

कहते हैं कि अगर घर का मेन गेट वास्तु के हिसाब से न बनाया गया हो तो वहां दुख-गरीबी हमेशा पसरा रहता है.

दरवाजे का रंग

वास्तु शास्त्र में कई ऐसे रंगों का वर्णन किया गया है, जिनका पेंट कभी भी घर के मुख्य द्वार पर नहीं करना चाहिए.

काला-नीला दरवाजा

घर के दरवाजे पर गलती से भी नीला या काला पेंट नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.

गरीबी को बुलावा

कहते हैं कि ये दोनों रंग दुख, संताप, रोग और गरीबी को बुलावा देने की वजह बनते हैं. इसलिए इनसे बचना चाहिए.

सिंदूर से ओम

वास्तुविद कहते हैं कि सुख-समृद्धि के लिए मेन गेट पर सिंदूर से ओम या स्वास्तिक लिख देना चाहिए.

छोटा त्रिशूल

शुभ लाभ के लिए आप मुख्य द्वार पर छोटा त्रिशूल भी टांग सकते हैं. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती हैं.

टूटा-फूटा दरवाजा

घर का मुख्य दरवाजा कभी भी टूटा-फूटा या गला हुआ नहीं होना चाहिए. इससे दरिद्रता बढ़ती है.

मां लक्ष्मी

घर के मेन गेट पर मां लक्ष्मी के पद-चिह्न बनाने से घर में धन-समृद्धि का प्रवाह बढ़ता है.

रोजाना सफाई

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार समेत पूरे घर में रोजाना सफाई जरूर होनी चाहिए. इससे भाग्य चमकता है.

VIEW ALL

Read Next Story