सपने में दिखाई देते हैं एक्स BF-GF? क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Zee News Desk
Sep 10, 2023

अगर सपने में कभी आपके एक्स पार्टनर दिखाई दें और आप ये सोचकर परेशान हो रहे हैं कि ऐसे सपने के आने का क्या मतलब है.

तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, आज हम आपको बताएंगे कि सपने एक्स पार्टनर को देखने का मतलब क्या होता है.

अगर आपका एक्स आपको सपने में दिखाई दे रहा है तो इसका ये मतलब नहीं है कि आप वर्तमान में पार्टनर को धोखा दे रही हैं. यह साधारण हो सकता है.

अगर आपका एक्स को सपने में देख रही हैं तो यह बिल्कुल भी न सोचें कि आप उसे अभी भी प्यार करते हैं.

सपने में अपने एक्स को देखने का एक मतलब ये हो सकता है कि उसने आपको बहुत तकलीफ पहुंचाई है, जिससे आप अभी भी उबर नहीं पाई हैं.

आपने अपने एक्स के साथ कुछ अच्छा समय तो बिताए होंगे तो हो सकता है मुश्किल घड़ी में सपने में दिमाग तुरंत आपको एक खुशनुमा याद की तरफ ले जाता है.

आप दोनों के बीच शायद ऐसा बहुत कुछ था जो अनकहा रह गया था. जो हमारे दिमाग पर बोझ बनकर रह गई हैं.

अगर आपको सपने में अपने एक्स की नई गर्लफ्रेंड या पत्नी दिख रही है तो इसकी वजह है, आप हमेशा खुद को उस लड़की से कंपेयर करती रहती हैं.

ऐसा कहा जाता है कि जिस चीज के बारे में हम दिनभर सोचते हैं हमें सपने में वही दिखता है. अगर आप अपने एक्स को स्टॉक करते हैं तो यह सपने में आ सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story