श्राद्ध में जरूर खिलाएं इन जीव-जंतुओं को खाना, पितरों का मिलेगा आशीर्वाद

पितरों को याद

पितृपक्ष भाद्रपद पूर्णिमा से शुरू होकर आश्विन अमावस्या तक चलता है. जिसमें पितरों को याद करते हैं

पितरों का आशीर्वाद

इन दिनों कुछ जीव-जतुंओं को खाना खिलाने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है.

कौओं

पितृपक्ष में कौओं को खाना खिलाना काफी शुभ माना जाता है कौए हमारे दिए हुए खाने को पितरों तक ले जाते हैं.

गाय

गाय को भोजन देने से पितृ बेहद ही खुश हो जाते हैं गाय को भोजन बेहद ही शुभ होता है.

कुत्तों को भोजन

शास्त्रों के अनुसार कुत्तों को भी भोजन खिलाना चाहिए ये भी शुभ माना जाता है.

चीटियों को भोजन

पितृपक्ष में चीटियों को भी भोजन खिलाने शुभ माना जाता है.

पितरों की आत्मा को शांति

चीटियों को भोजन करवाने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है.

जीव-जतुंओं को खाना

आप भी बातएं गए इन जीव-जतुंओं को खाना खिलाना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story