शुक्रवार की रात कर लें लौंग का यह टोटका, घर में लग जाएगा नोटों का ढेर

Shraddha Jain
Sep 08, 2023

शुक्रवार के उपाय

शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्‍मी को समर्पित है. अमीर बनने के लिए इस दिन उपाय करना बहुत लाभ देता है.

लौंग का टोटका

शुक्रवार के दिन लौंग का टोटका करना चमत्‍कारिक नतीजे दे सकता है.

बेहद उपयोगी है लौंग

सनातन धर्म में पूजा में लौंग का उपयोग तो होता ही है, ज्‍योतिष में भी इसे महत्‍वपूर्ण माना गया है.

धन प्राप्ति के उपाय

ज्‍योतिष और लाल किताब में बताए गए लौंग के ये आसान उपाय आपको बहुत धन दिला सकते हैं.

लौंग के उपाय

साथ ही लौंग के ये टोटके उपाय नौकरी-व्‍यापार में तरक्‍की पाने के लिए भी बहुत कारगर हैं.

अमीर बनने का टोटका

अमीर बनने के लिए शुक्रवार की रात चांदी की कटोरी में लौंग और कपूर जला दें.

लौंग-कौड़ियों का उपाय

शुक्रवार की रात मां लक्ष्‍मी की पूजा करके उन्‍हें 5 कौड़ियां और 5 लौंग अर्पित करें. फिर इन्‍हें लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें.

घर में होगी बरकत

यह उपाय तेजी से बरकत देता है और आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होने लगेगी.

मां लक्ष्‍मी की होगी कृपा

शुक्रवार की रात को किए गए ये उपाय मां लक्ष्‍मी की कृपा से तेजी से धनवान बनाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story