पिता का पेशा

अमोघ प्रभु ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यु में बताया कि उनके पिता रॉ के ऑफिसर थे.

Jun 13, 2023

धीरेंद्र शास्त्री को बताया सही

प्रभु जी ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पक्ष में बात करते हुए कहा था कि वो बिल्कुल गलत नहीं हैं क्योंकि वो अपने भक्तों को भगवान का नाम जपने को कहते हैं.

बयान

जब उन्होंने भारत को हिंदु राष्ट्र बनाने की बात कही थी.

कॉन्ट्रोवर्सी

मीडिया कॉन्ट्रोवर्सी ने अमोघ प्रभु को भी अपनी चपेट में ले लिया था.

ISKCON से जुड़े

अब अमोघ लीला प्रभु ISKCON द्वारका, दिल्ली के उपाध्यक्ष है.40 साल के प्रभु जी की एनर्जी बच्चों से भी ज्यादा है.

असली नाम

इनका असली नाम आशीष अरोड़ा है और ये लखनऊ, उत्तर प्रदेश के एक सिख परीवार में जन्में थे.

फेमस पर्सनैलिटी

अमोघ लीला प्रभु मीडिया का जाना-माना चेहरा हैं क्योंकि इनके मोटीवेशनल वीडियोज् काफी वायरल होते रहते हैं.

बन गए ब्रमहचारी

लेकिन साल 2010 में उन्होंने अपनी अच्छी सैलेरी वाली जॉब छोड़कर ब्रम्हचारी बनने का फैसला लिया.

रखा ये नाम

इन्हें प्यार से इनके अनुयायि संत अमोघ लीला प्रभु या प्रभु जी भी कहते है. ये साल 2000 से ही कृष्ण भक्ती में लीन थे.

जीवनयात्रा

कृष्ण भक्ती में 22 साल से डूबे हैं संत अमोघ लीला प्रभु, जानिए कुछ रोचक बातें उनके बारे में.

VIEW ALL

Read Next Story