गणेश चतुर्थी पर बप्पा को ना लगाएं इन चीजों का भोग, वरना आशीर्वाद से रह जाएंगे वंचित

Ritika
Sep 16, 2023

19 सितंबर

गणेश चतुर्थी का त्यौहार इस बार पूरे जश्न के साथ 19 सितंबर को मनाया जाएगा.

गणेश चतुर्थी पर कुछ चीजों का ध्यान

गणेश चतुर्थी पर कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिनका आपको ध्यान रखना जरुरी है.

कुछ चीजों का भोग लगाना अशुभ

गणेश चतुर्थी पर बप्पा को कुछ चीजों का भोग लगाना अशुभ माना जाता है इससे घर पर हमेशा परेशानी बनी रहेगी.

नॉनवेज

गणेश चतुर्थी के समय भूलकर भी नॉनवेज की चीजें ना बनाएं ये अशुभ माना जाता है.

एक केला

गणेश जी को भूलकर भी कभी एक केला नहीं चढ़ाना चाहिए आपको हमेशा जोड़ो में चढ़ाना चाहिए.

मोदक का ही भोग

गणेश चतुर्थी पर बप्पा को मिठाई के तौर पर केवल मोदक का ही भोग लगाएं.

लहसुन प्याज

बप्पा को लहसुन प्याज से बनी किसी भी चीज का भोग ना लगाएं.

मन से बुरे विचारों को निकाल दें

जब भी आप बप्पा को भोग लगाएं तो मन से बुरे विचारों को निकाल दें.

सादे खाने का ही भोग

सादे खाने का ही भोग गणेश जी को लगाएं. यही भोग शुभ माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story