गणेशजी की मूर्ति घर में लाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

Ritika
Aug 27, 2023

शुभ कामों

किसी भी शुभ काम को करने से पहले गणेशजी का नाम लिया था उसके बाद ही सारे शुभ कामों को किया जाता है.

गणेश महोत्सव

गणेश महोत्सव को लोग बड़े ही धूम धाम से मनाते हैं इस साल गणेश उत्सव का 19 सितंबर 2023 को है.

गणेश जी की मूर्ति

अधिकतर लोग अपने घरों में गणेश जी की मूर्ति को घर लाते हैं लेकिन आने से पहले कुछ बातों को आपको पता होना ही चाहिए.

आकार के हिसाब

गणेश जी की मूर्ति घर में लाने से पहले आकार के हिसाब और कैसी मूर्ति लानी चाहिए इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए.

सिंदूरी स्वरूप वाली मूर्ति

गणेश जी की सिंदूरी स्वरूप वाली मूर्ति को ही आपको अपने घर पर लाना चाहिए ये शुभ मानी जाती है.

बैठे हुए वाली मूर्ति

आपको ऐसी मूर्ति को लाना चाहिए जिसमें उनकी बैठे हुए वाली मूर्ति हो.

मूषक और मोदक

मूर्ति को खरीदते समय इस बात का भी ध्यान भी रखें उनके साथ मूषक और मोदक दोनों ही हो.

केमिकल वाली मूर्ति

केमिकल वाली मूर्ति को आपको नहीं खरीदना चाहिए इससे आपको बचना चाहिए.

परेशानियों को दूर

अगर आप अपने घर में सभी परेशानियों को दूर करना चाहते हैं तो मेनगेट पर भगवान गणेश की मूर्ति को लगानी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story