क्‍या आपको पता है गणपति को एकदंत क्‍यों कहते हैं?

Shraddha Jain
Sep 17, 2023

बुद्धि-समृद्धि के दाता हैं गणेश जी

महाभारत को लिपिबद्ध करने वाले गणपति बुद्धि और समृद्धि के दाता हैं.

गणेश जी के हैं कई नाम

प्रथमपूज्‍य भगवान गणेश के कई नाम हैं, इसमें एक नाम एकदंत भी है और इस नाम के पीछे एक खास वजह है.

गणपति को कहा जाता है एकदंत

गणपति को एकदंत कहने के पीछे की वजह एक पौराणिक कथा से पता चलती है.

पौराणिक कथा में बताई गई है वजह

इस कथा के अनुसार एक बार भगवान परशुराम भोलेनाथ से मिलने आए, तब गणपति ने परशुराम को ध्‍यान में मग्‍न शिव जी से मिलने से रोक दिया.

परशुराम ने किया था गणेश जी पर वार

इससे क्रोधित हुए परशुराम ने शिव जी द्वारा प्रदत्‍त फरसे से गणेश जी पर वार किया.

टूट गया था गणेश जी का दांत

इससे गणेश जी का एक दांत टूट गया और तब से ही उन्‍हें एकदंत कहा जाने लगा.

क्रोधित हुईं मां पार्वती

हालांकि अपने पुत्र की पीड़ा देख मां पार्वती क्रोधित हो गईं. तब परशुराम ने उनसे क्षमायाचना की.

परशुराम ने दिया था ज्ञान और तेज

साथ ही परशुराम ने अपना तेज, बल, कौशल और ज्ञान भगवान गणेश को दे दिया.

टूटे दांत से लिखी महाभारत

बाद में इस टूटे हुए दंत से ही गणेश जी ने महर्षि वेदव्‍यास द्वारा उच्‍चरित महाभारत कथा का लेखन किया.

VIEW ALL

Read Next Story