घर में मंदिर में रखीं ये चीजें लाती हैं गरीबी, तुरंत हटा दें

Shraddha Jain
May 19, 2023

पूजा घर में रखी कुछ चीजें घर के माहौल पर नकारात्‍मक असर डालती हैं.

ये अशुभ चीजें अशांति, घर के सदस्‍यों की तरक्‍की में रुकावट का कारण बनती हैं.

पूजा घर में खंडित मूर्ति रखने से पूजा का फल नहीं मिलता है, साथ ही घर में नकारात्‍मकता फैलती है.

एक ही देवी-देवता की एक से मूर्ति भी नहीं रखनी चाहिए. इससे वास्‍तु दोष पैदा होता है.

घर के मंदिर में कभी भी देवी-देवताओं के रौद्र रूप की मूर्ति-तस्‍वीर ना रखें. सौम्‍य भाव वाली आशीर्वाद देती मुद्रा की मूर्ति ही रखें.

फटी हुई, जर्जर हालात वाली धार्मिक किताबें ना रखें. इन्‍हें बहते जल में प्रवाहित कर दें.

पूजा घर में पितरों या पूर्वजों की तस्‍वीर ना लगाएं. इससे धन हानि, अशांति, नकारात्‍मकता फैलती है.

पूजा घर में माचिस की जली हुई तीलियां, खाली रैपर, पॉलीथिन जैसा कचरा रखने की गलती बिल्‍कुल ना करें.

VIEW ALL

Read Next Story