कन्या पूजन पर उपहार में दें ये 5 चीजें, घर में होगी सुख समृद्धि

Zee News Desk
Oct 20, 2023

9 दिन का व्रत

नवरात्रि में जो लोग 9 दिन का व्रत रहते हैं, वे लोग नवरात्रि व्रत के आठवें दिन को (महा अष्टमी) या नौवें दिन को (महा नवमी) कन्या पूजन करते हैं.

पुजन में 9 कन्या

कन्या पूजन के दौरान घर पर छोटी-छोटी बच्चियों को काले चने और हलवे का प्रसाद खिलाया जाता है. इस पुजन में 9 कन्याओं को भोग लगाया जाता है.

इन सभी कन्याओं को नवरात्रि के 9 अलग अलग दिन के मां दुर्गा का रूप माना जाता है. प्रसाद खिलाने के बाद कन्याओं को भेंट में कुछ उपहार भी दिए जाता है.

सुख समृद्धि की प्राप्ति

आगे की स्लाइड में बताए गए चीजों को उपहार में दिया जाय तो मान्यताओं के अनुसार घर में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है.

फल

कन्या के प्रसाद के साथ एक मौसमी फल साथ में जरूर रखें.  माना जाता है कि नवरात्र में कन्याओं को फल देने से आपको आपके अच्छे कर्मों का फल कई गुना वापस होकर मिलता है.

लाल वस्त्र और चूड़ियां

कन्याओं को उपहार में लाल वस्त्र और चूड़ियां देने का विशेष महत्व है. लाल वस्त्र में आप लाल रंग की चुनरी और कोई ड्रेस बच्चों को गिफ्ट कर सकते हैं।

स्टेशनरी किट

कन्याओं को गिफ्ट में पेंसिल, रबर, पेन, कलर और बाकी पढ़ाई से जुड़ी चीजों की एक अच्छी सी स्टेशनरी किट बनवाकर दे सकते हैं. आपका दिया ये गिफ्ट उनके लंबे समय तक काम आ सकता है.

हेयर एक्सेसरीज

कन्या पूजन के दौरान आपके घर आने वाले बच्चों को हेयर क्लिप से लेकर कलरफुल हेयर बैंड, बीड्स, जैसी चीजों की एक छोटा कॉम्बो पैक बनवाकर गिफ्ट में दे सकते हैं.

टेडी बियर

कन्या पूजन के दौरान आप घर आने वाली कन्याओं को एक-एक टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं. आपके इस गिफ्ट से यकीनन हर कन्या के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.

(Disclaimer : यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं पर आधारित है. Zee news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story