कब-कब बिल्लियां देती हैं शुभ संकेत? जानकर हो जाएंगे हैरान

Zee News Desk
Sep 22, 2023

अपशकुन

ज्यादातर लोगों का मानना है कि बिल्ली अगर रास्ता काट जाए तो यह अपशकुन होता है.

बिल्ली का रास्ता काटना

कई लोग बिल्ली के रास्ता काटने पर कुछ देर के लिए ठहर जाते हैं और किसी अन्य शख्स के आगे बढ़ जाने पर रास्ता पार करते हैं.

कब अशुभ नहीं होता

शास्त्रों के जानकारों की मानें तो जब बिल्ली बायीं ओर रास्ता काटते हुए दायीं ओर जाए तो अशुभ नहीं होता है.

छठी इंद्री का कमाल

जानकारों की मानें तो कुत्ते की तरह बिल्ली की छठी इंद्री भी काफी विकसित होती है. इसलिए यह भविष्य में होने वाली घटनाओं को पहले जान लेती है.

बिल्ली घर में आकर रोने लगे तो

तंत्र विज्ञान में बिल्ली को महत्व दिया गया है. कहा जाता है कि बिल्ली अगर घर में आकर रोने लगे तो कोई अनहोनी घटना हो सकती है.

कलेश का संकेत

यही नहीं बिल्लियों का आपस में लड़ना भी धन हानि और किसी से कलेश का संकेत होता है.

शुभ शगुन

दीपावली की रात घर में बिल्ली का घर में प्रवेश करना शुभ शगुन होता है.

चुपके से आकर दूध पी जाना

बिल्ली बच्चों को पालने में चुपके से आकर दूध पी जाती है तो यह शुभ होता है.

VIEW ALL

Read Next Story