हरतालिका तीज के व्रत में सुहागिन महिलाएं इन 10 बातों का जरूर रखें ध्यान

Ritika
Sep 15, 2023

18 सितंबर को हरतालिका तीज

इस बार 18 सितंबर को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाएंगा ये सुहागिन महिलाओं के लिए काफी खास माना जाता है.

सुहागिन महिलाएं

हरतालिका तीज के व्रत में सुहागिन महिलाएं कुछ बातों को जरुर ध्यान रखें वरना मिलेगा नहीं फल.

गुस्से पर काबू

हरतालिका तीज के व्रत में आपको अपने गुस्से पर काबू रखना होगा इस दिन किसी पर भी गुस्सा होने से बचे.

रात में जागना

हरतालिका तीज के दिन रात में सोना होता है मना महिलाओं को रात भर जागना होता है.

व्रत को बीच में ना छोड़े

तीज का व्रत एक बार रखने के बाद बीच में नहीं छोड़ना है वरना हो जाओगे पाप के भागीदार.

सोलह श्रृंगार

इस दिन सुहागिन महिलाओं को सोलह श्रृंगार करना काफी जरुरी होता है.

सुहाग की सामग्री ब्राह्मणी को

इस दिन आपको कथा सुननी चाहिए और कथा के बाद आपको सुहाग की सामग्री ब्राह्मणी को देनी चाहिए.

मन में खोट ना रखें

इस व्रत में सुहागिन महिलाएं अपने मन में किसी भी तरह का कोई भी खोट ना रखें.

काले या सफेद रंग के वस्त्र

काले या सफेद रंग के वस्त्र इस दिन भूलकर भी ना पहनें.

VIEW ALL

Read Next Story