हस्तरेखा शास्त्र में इंसान के व्यक्तिव, उसके भविष्य, करियर आदि तमाम बातों के बारे में पता लगाया जा सकता है.

Zee News Desk
Jun 02, 2023

आज हम हथेली में मौजूद उन निशानों के बारे में बात करेंगे, जिनके होने से व्यक्ति मान-सम्मान और खूब पैसा पाते हैं.

गज का निशान-

जिन लोगों के हाथ में गज का निशान है तो वह बहुत ही बुद्धिमान व्यक्ति होता है. ऐसे व्यक्ति किस्मत के धनी होते हैं. इन्हें व्यापार में सफलता प्राप्त होती है.

मछली का निशान-

किसी व्यक्ति के हाथ में मछली का निशान है तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है.ऐसे लोगों के पास धन की भी कमी नहीं होती है.

पालकी का निशान-

हाथ में पालकी का निशान होना भी भाग्यशाली माना जाता है. ऐसे लोग आलीशान जीवन जीते हैं. इनके पास भी धन की कमी नहीं होती है.

स्वस्तिक का निशान-

हाथ में स्वास्तिक का निशान व्यक्ति को मान-सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त कराता है. ऐसे लोग काफी भाग्यशाली होते हैं.

कलश का निशान-

व्यक्ति के हाथ कलश का निशान भी शुभ माना जाता है. ये लोग बहुत ही धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं. साथ ही काफी धार्मिक यात्राएं करते हैं.

जहाज का निशान-

हाथ में जहाज का निशान होना व्यक्ति को भाग्यवान बनता है. इन लोगों के पास धन-धान्य की कोई कमी नहीं होती है.

सूर्य का निशान-

हाथ में सूर्य का निशान होना बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसे लोग बहुत तेजस्वी प्रकृति के होते हैं. इनके पास पैसे की कोई कमी भी नहीं रहती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story