Chhath Pooja: कैसे बनता है छठ पूजा में चढ़ने वाला ये आर्तो का पत्ता

Zee News Desk
Nov 15, 2023

'आरता के पत्ते' को 'आर्तो का पत्ता' या 'आलता के पत्ता' के नाम से भी जाना जाता है.

इसको कई बार गावों में घर के दरवाजे पर चिपका हुआ देखा जा सकता है.

आमतौर ये लाल रंग का होता है, लेकिन कई जगहों पर इसे गुलाबी रंग का भी देखा जाता है.

छठ माता को 'आरता का पत्ता' बहुत प्रिय होता है. इसलिए छठ पूजा में आरता के पत्ता सबसे महत्वपूर्ण सामग्री में से एक है.

आरतो का पत्ता अवकन की फली से बनाया जाता है. मदार का ही दूसरा नाम अवकन है.

सबसे पहले अवकन की फली से रूई को निकालते हैं.

फिर उस रूई में मैदा या बेसन मिलाते हैं, और फिर इसमें लाल रंग मिलाते हैं.

इन सारी चीजों को एक साथ पानी में उबालते हैं. और फिर इसे मिट्टी के बर्तन में गोल आकार देते हैं.

इसके बाद इसे धूप में सुखाने के बाद बंडल बनाकर व्यापारियों के माध्यम से इसे बाजार में बेच देते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story