अगर खुद घर आते हैं ये 3 जीव, कंगाल भी हो जाते हैं रईस

Zee News Desk
Nov 06, 2023

हिंदू धर्म में ऐसे कई जीव हैं जिनका घर में आना शुभ माना जाता है.

तोता

ऐसा माना गया है कि तोते का घर आना काफी शुभ होता है. तोते का संबंध कुबेर जी से बताया गया है.

कहा जाता है कि पक्षियों में तोता कामदेव का भी वाहन है. इसी वजह से तोते को शुभ माना जाता है.

कछुआ

अगर कछुआ स्वयं घर आता है तो उस घर में धन-दौलत का आगमन शुरू होने की प्रबल संभावना होती है.

समझ जानिए कि अब आपके घर में मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत मिल गया है.

कछु्आ अपने साथ समृद्धि और सुख-शांति लाता है.

काली चींटी

घर में चींटी दिख जाना आम बात है, लेकिन काली चींटी का घर आना काफी शुभ माना जाता है.

दरअसल, काली चींटीयों का संबंध न्याय के देवता शनि से बताया गया है, जिस घर में ये समूह में आती हैं, वहां सुख रहता है.

घर में आयी चीटियों के मुंह में अगर अंडा है तो यह बेहद शुभ माना जाता है. यह घर में मां लक्ष्मी के आने का संकेत है.

VIEW ALL

Read Next Story