शुभ काम से पहले क्यों लगाते है तिलक

Oct 26, 2023

ग्रह और मन की शांति

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माथे पर तिलक लगाने से ग्रह और मन शांत होते है. इसके अलावा इंसान के व्यक्तित्व में निखार आता है.

तीसरी आंख

वही वैज्ञानिको की माने तो माथे पर जहां हम तिलक लगाते है वहां हमारा Pituitary Gland मौजूद होता है जिसे हम Third Eye यानी तीसरी आंख भी कहते है.

शरीर का संचार

इस Pituitary Gland के कारण हमारे शरीर का पूर्ण रूप से संचार होता है.

एकाग्र मन

तिलक लगाने से हमारे Pituitary Gland को Stimulate होने में मदद मिलती है जिससे की हमारा ध्यान इधर-उधर न भटके केवल हमारे काम में रहें.

रसायनों का प्रवाह

काम के पहले तिलक लगाने से दिमाग में ऐसे रसायनों का प्रवाह होता है जिससे मन में नकारात्मकता, उदासीनता और निराशा के भाव नहीं आते.

मेडिटेशन

तिलक लगाकर ध्यान करने से योग का Third Eye मेडिटेशन होता है जिससे एकाग्रता बढ़ती है.

हल्दी का तिलक

इसके अलावा हल्दी का तिलक लगाने से त्वचा में भी निखार आता है.

VIEW ALL

Read Next Story