घर में इन 5 चीजों को रखने से आती है कंगाली, मां लक्ष्मी होती हैं नाराज
Zee News Desk
Oct 20, 2023
आज कल के व्यस्त दिनचर्या में सामान का अव्यवस्थित होना बहुत आम बात है.
हमारे अव्यवस्थित दिनचर्या की ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो हमारे जीवन को नकारात्मक रूप से प्रभावित करती हैं.
ऐसे में अगली स्लाइड में बताए गए टिप्स को फॉलो करें तो आपके जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होगा.
1- टूटा शीशा
कभी भी कोई टूटा हुआ शीशा या दरार आया हुआ कांच को घर में न रखें, अगर घर के खिड़की में कोई कांच टूटा है तो उसे हटा देना चाहिए.
2- पुरानी तस्वीरें
घर के मंदिर में या किसी भी जगह पर भगवान की खंडित या क्षत विक्षत तस्वीर नहीं रखनी चाहिए और पर्स कभी खाली रखना चाहिए. इससे पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है.
3- कांटेदार पौधे
घर में कभी किसी भी प्रकार के कांटेदार पौधे या कैक्टस आदि न रखें. इनसे घर में आर्थिक तंगी बढ़ सकती है और मां लक्ष्मी रूठ जाती है.
4- देवी देवता की मूर्ति
पूजा घर में एक ही देवी-देवता की प्रतिमा या तस्वीर आमने-सामने न रखें. ऐसा करने पर आपकी आय कम और खर्चे अधिक हो जाते हैं.
5- फटे- पुराने कपड़े
घर की अलमारी या बेड के अंदर फटे-पुराने कपड़े या फिर उनकी पोटली नहीं रखनी चाहिए. घर में कभी फिजूल की चीजें, कबाड़ या फटे पुराने जूते चप्पल न रखें. ऐसा करने से लक्ष्मी मां नाराज होती है.
(Disclaimer : यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं पर आधारित है. Zee news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)