बुरी घटनाएं

कई बार आसपास घटने वाली घटनाएं भविष्य को लेकर काफी संकेत देती हैं, लेकिन हम इनको अनदेखा करते हैं. हालांकि, इस घटनाओं से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Chandra Shekhar Verma
Apr 21, 2023

जिंदगी में घटने वाली घटनाएं

रोजमर्रा की जिंदगी में घटने वाली कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं, जो आपको आने वाली बुरी घटनाओं को लेकर सचेत करती हैं. इन संकेतों को समझ लिया तो बुरे दिनों से निपटने को लेकर तैयार हो सकते हैं.

तुलसी का पौधा

तुलसी का पौधा अगर सुखने लगे तो इसका मतलब होता है कि बुरा समय आने वाला है.

दीपक बुझना

घर क मंदिर में पूजा करते समय अगर दीपक बुझ जाए तो यह बुरा संकेत है. ऐसा लगातार किसी घर में होता है तो इसका मतलब है कि यह देवी-देवताओं आपसे नाराज हैं.

शीशे का सामान टूटना

घर में कांच या शीशे का बना सामान टूटना अशुभ घटनाओं के होने की तरफ इशारा करता है. घर में रखा शीशे का सामान अगर बार-बार टूटने लगे तो इसका मतलब है कि कोई बड़ा संकट आने वाला है.

बिल्ली का रोना

बिल्ली का रोना अशुभ होता है. आपके घर या आसपास अगर बिल्ली के रोने की आवाज सुनाई दे तो यह आने वाले बुरे वक्त की तरफ इशारा करती है.

सोना खोना

सोना खोना अशुभ माना जाता है. आपका कोई सोने का सामान या गहना खो जाए और काफी ढूंढने के बाद भी न मिले तो यह अशुभ संकेत होता है.

चमगादड़

घर में चमगादड़ का घूमना बहुत ही अशुभ होता है. इससे इंसान की जिंदगी में बड़ी परेशानी खड़ी होती है.

VIEW ALL

Read Next Story