आजकल व्यस्तता के चलते महिलाएं बाल बांधना भूल जाती हैं. वहीं, धीरे-धीरे अब ये फैशन का रूप भी ले चुका है. हालांकि, हिंदू धर्म में ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है. आइए जानते हैं, इसके पीछे की वजह.

Chandra Shekhar Verma
May 24, 2023

वैसे कुछ समय तक बाल खुला रखने से कोई नुकसान नहीं होता है, लेकिन लंबे समय तक बालों को खुला रखना शुभ नहीं माना जाता है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, लंबे समय तक बाल खुला रखने से जीवन में कई प्रकार की परेशानियां खड़ी हो सकती हैं.

बाल खुले न रखने का कारण तंत्र साधना भी होता है.

मान्यताओं की मानें तो महिलाओं को खुले बाल रखकर घर से बाहर नहीं जाना चाहिए.

खुले बाल में बाहर जाने पर नकारात्मक शक्तियां संपर्क में आ सकती हैं.

महिलाएं अपने बालों को खुला अशुभ समय या शोक के लिए रखती हैं.

लंबे समय तक बाल खुले रखने से परिवार में दुख, संकट और परेशानियां आती हैं.

महाभारत में चीर हरण के बाद द्रौपदी ने अपने बाल खुले रखे थे.

रामायण में जब माता कैकेयी कोपभवन में गई थीं तो उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे.

VIEW ALL

Read Next Story