Janmashtami 2023 ke Upay: जन्माष्टमी पर कर लें ये 7 चमत्कारी उपाय, कान्हा जी खुशियों से भर देंगे घर

Devinder Kumar
Sep 05, 2023

भगवान श्रीकृष्ण का 2078वां जन्मोत्सव 7 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए देशभर के मंदिरों में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जन्माष्टमी पर किए गए कुछ विशेष उपाय किसी भी व्यक्ति के भाग्य का दरवाजा खोल सकते हैं.

आज हम आपको जन्माष्टमी से जु़ड़े ऐसे ही 7 चमत्कारी उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको समद्ध बना सकते हैं.

जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण बाल रूप में दिखते हैं. लिहाजा इस दिन सुंदर सुसज्जित झूला लाकर कान्हा जी को बिठाएं.

इस दिन बलराम जी और कान्हा जी को राखी बांधें. इससे दोनों भाइयों की कृपा बरसती है.

जन्माष्टमी पर कान्हा जी को माखन मिश्री का भोग लगाएं. इसके बाद उस भोग को छोटे बच्चों को चटाएं.

कान्हा जी की पूजा में शैफाली, पारिजात या हारसिंगार के फूलों का अर्पण करें.

जन्माष्टमी पर गाय-बछड़े की नन्हीं प्रतिमा लाकर पूजाघर में विराजमान करें. इससे संतान से जुड़ी दिक्कतें दूर होती हैं.

जन्माष्टमी पर चांदी की बांसुरी लाकर कान्हा जी को अर्पित करें. पूजन के बाद उसे अपने पर्स में सुरक्षित रख लें.

कान्हा जी की पूजा में तुलसी का प्रयोग जरूर करें. साथ ही शंख में दूध डालकर कृष्ण जी का अभिषेक करें.

VIEW ALL

Read Next Story