कान्हा के नाम पर रखें अपने नटखट के ये यूनिक नाम

Zee News Desk
Aug 26, 2023

अच्युता-

अच्युता नाम भगवान विष्णु का नाम है. यह काफी यूनिक और अच्छा नाम है.

अद्भुत -

अद्भुत भी काफी प्यारा नाम है.

पुन्या-

आप अपने लाडले को पुन्या नाम भी दे सकती हैं.

माधव-

श्री कृष्ण का नाम माधव भी है.

गोपाल-

गोपाल का अर्थ है गायों के रक्षक, आप ये नाम भी रख सकते हैं.

नंदकिशोर-

नंद बाबा भगवान कृष्ण के पिता का नाम था और नंदकिशोर का अर्थ है नंद का बेटा.

सुमेध-

सुमेध नाम का मतलब होता है बुद्धिमान भगवान.

श्रेष्ठ-

आप अपने नटखट को प्यारा और छोटा-सा नाम श्रेष्ठ भी दे सकते हैं.

​श्‍याम-

भगवान कृष्‍ण का यह नाम बहुत लोकप्रिय है. श्‍याम नाम का अर्थ होता है सांवले रंग वाला.

VIEW ALL

Read Next Story