कैलाश पर्वत के 10 अनसुलझे रहस्य!

Zee News Desk
Jun 14, 2023

हिंदू धर्म में कैलाश मानसरोवर यात्रा का बेहद खास महत्व है.  कैलाश मानसरोवर को भगवान शिव का निवास स्थल माना जाता है.

इसे अद्भुत पर्वत माना जाता है. बता दें , कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए सभी श्रद्धालु दूर से ही कैलाश पर्वत के चरण छूते हैं.

कैलाश पर्वत की ऊंचाई 6600 मीटर से अधिक है, जो दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट से लगभग 2200 मीटर कम है.

अब तक 7 हजार से ज्यादा लोग माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर चुके हैं. लेकिन कैलाश पर्वत पर अब तक कोई भी न चढ़ सका है.

यहां 2 सरोवर मुख्य हैं- पहला, मानसरोवर जो दुनिया की शुद्ध पानी की उच्चतम झीलों में से एक है और जिसका आकार सूर्य के समान है.

दूसरा, राक्षस नामक झील, जो दुनिया की खारे पानी की उच्चतम झीलों में से एक है और जिसका आकार चन्द्र के समान है.

यहीं से क्यों सभी नदियों का उद्गम- कैलाश पर्वत की 4 दिशाओं से 4 नदियों का उद्गम हुआ है- ब्रह्मपुत्र, सिन्धु, सतलज व करनाली.

कैलाश पर्वत या मानसरोवर झील के क्षेत्र में जाएंगे, तो आपको निरंतर एक आवाज सुनाई देगी,ध्यान से सुनने पर यह आवाज 'डमरू' या 'ॐ' की ध्वनि जैसी होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story