अक्‍सर लोग हाथ, पैर या गले में काला धागा पहने नजर आ जाते हैं. ऐसा करना कई तरह के लाभ देता है.

Shraddha Jain
Apr 06, 2023

ज्‍योतिष शास्‍त्र, लाल किताब, तंत्र-मंत्र में काला धागा पहनने के कई लाभ बताए गए हैं.

काला धागा पहनने से बुरी नजर, संकटों-मुसीबतों से बचाव होता है. साथ ही कई फायदे भी होते हैं.

माना जाता है कि गर्भवती महिला यदि काले धागे में 7 गांठ बांधकर पैर में धारण करे तो उसे प्रेगनेंसी में दर्द कम होता है.

गले या हाथ-पैर में काला धागा पहनना नकारात्‍मक शक्तियों से भी बचाव करता है.

काले रंग का संबंध शनि ग्रह से है. काला धागा पहनने से कुंडली में शनि मजबूत होता है. साथ ही शनि दोष से राहत मिलती है.

यदि शत्रु परेशान कर रहे हों तो शनि देव को काला धागा अर्पित करके अपनी बाजू में बांध लें.

यदि कामों में या करियर में बार-बार समस्‍या आ रही हो तो हाथ में काला धागा बांध लें.

जिन लोगों की बार-बार तबियत खराब होती हो या किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्‍त हों तो इलाज कराने के साथ-साथ कमर में काला धागा बांध लें.

VIEW ALL

Read Next Story