आमतौर पर नजरदोष या नकारात्‍मक शक्तियों से बचने के लिए बच्‍चे से लेकर बड़े-बुजुर्ग तक काला धागा पहनते हैं.

Shraddha Jain
Apr 19, 2023

लोग हाथ-पैर या गले में काला धागा पहनते हैं. इससे बुरी नजर नहीं लगती है.

वहीं छोटे बच्‍चों को कमर में काला धागा पहनाया जाता है.

हालांकि सभी लोगों के लिए काला धागा पहनना फलदायी नहीं होता है. ज्‍योतिष के अनुसार 2 राशियों के जातकों को काला धागा नहीं पहनना चाहिए.

मेष राशि के स्‍वामी मंगल हैं और मंगल का रंग लाल है. इन जातकों के लिए काला धागा पहनना मंगल ग्रह को नाराज करके हानि पहुंचा सकता है.

इसी तरह वृश्चिक राशि के सवामी भी मंगल हैं. इन जातकों के लिए भी काला धागा पहनना धन, सम्‍मान और सेहत को हानि पहुंचा सकता है.

यदि काला धागा धारण कर रहे हैं तो शनिवार के दिन करें. ऐसा करने से बेहतर नतीजे मिलते हैं.

शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है और काले रंग का संबंध शनि देव से है.

विधि-विधान से ही काला धागा पहनना चाहिए, तभी पूरा लाभ मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story