चक्रव्यूह से भी खतरनाक थे महाभारत के ये 10 व्यूह

Chandra Shekhar Verma
Oct 02, 2023

चक्रव्यूह का आकार दिखने में घूमते हुए चक्र की तरह था. महाभारत में 13वें दिन इसकी रचना गुरु द्रोण ने की थी.

गरुड़ व्यूह का आकार गरुड़ पक्षी की तरह था. इसकी रचना भीष्म पितामह ने की थी.

क्रौंच व्यूह का आकार सारस पक्षी की तरह था. महाभारत में युधिष्ठिर ने छठे दिन इस व्यूह की रचना की थी.

मकर प्राणी का सिर तो मगरमच्छ जैसा होता था, लेकिन सिर पर बकरी की तरह सींग होते हैं. मकर व्यूह की रचना कौरव-पांडव दोनों ने की थी.

कछुआ व्यूह में सेना को कछुए की रखा जाता है. कौरवों ने इसका इस्तेमाल महाभारत युद्ध के आठवें दिन किया था.

अर्धचंद्राकार व्यूह आधे चांद की तरह दिखता था. इसकी रचना अर्जुन ने की थी.

मंडलाकार व्यूह की रचना भीष्म पितामह ने की थी.

चक्रशकट व्यूह की रचना गुरु द्रोणाचार्य ने की थी.

वज्र व्यूह का आकार इंद्र देव के शस्त्र वज्र की तरह होता है. इसकी रचना महाभारत युद्ध में 7वें दिन अर्जुन ने की थी.

औरमी व्यूह को भीष्म पितामह ने रचा था. इसमें पूरी सेना समुद्र समान सजाई जाती थी.

अर्जुन ने श्रीन्गातका व्यूह की रचना की थी. इस व्यूह का आकार किसी भवन की तरह था.

VIEW ALL

Read Next Story