धनतेरस पर तिजोरी में रखें ये 5 चीजें, खुद दौड़कर आएंगी लक्ष्मी

Zee News Desk
Nov 03, 2023

धनतेरस

धनतेरस दिवाली के एक दिन पहले मनाये जाने वाला त्योहार है, इस दिन हम धन्वन्तरि भगवान की पूजा करते हैं.

तिजोरी

कुबेर यंत्र तिजोरी की तरफ धन को आकर्षित करता है, इससे आपको कभी धन की कमी नहीं होती है.

तिजोरी में रखना शुभ

इसलिए धनतेरस के दिन आगे की स्लाइड में बताइ गइ चीजों को तिजोरी में रखना शुभ होता है.

1- दर्पण

वास्तु के अनुसार धनतेरस के दिन यदि आप तिजोरी में एक छोटा सा दर्पण रखते हैं तो ये आपके धन को बढ़ाने में मदद करता है.

2- चांदी का सिक्का

धनतेरस के दिन तिजोरी में चांदी का ऐसा सिक्का रखें, जिस पर माता लक्ष्मी की तस्वीर बनी हो, मान्यता है कि इससे घर में धन की कमी नहीं रहती है.

3- लाल कपड़ा

धनतेरस के दिन तिजोरी में लाल या सुनहरे रंग का कपड़ा रखने से धन को आकर्षित किया जा सकता है.

4- नकदी

धनतेरस के दिन गलती से भी तिजोरी को खाली नहीं रखना चाहिए, ऐसे में उसमें नगदी जरूर रखें.

5- कमल का फूल

धनतेरस के दिन आप तिजोरी के भीतर कमल का फूल जरूर रखें। बीच-बीच में ध्यान रखें कि इस फूल को बदलते रहें.

(Disclaimer : यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं पर आधारित है. Zee news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story