ऑफिस डेस्‍क पर रख लें ये प्‍लांट, बॉस की कुर्सी मिलने में नहीं लगेगी देर

Shraddha Jain
Nov 24, 2023

वास्‍तु शास्‍त्र

वास्‍तु शास्‍त्र में कुछ ऐसे प्‍लांट के बारे में बताया है, जिन्‍हें अपने आसपास रखना बहुत लाभ देता है.

गुडलक प्‍लांट

ये पौधे तरक्‍की की राह बनाते हैं, धन-दौलत और सौभाग्‍य को आकर्षित करते हैं.

ऑफिस के लिए प्‍लांट

ऑफिस डेस्‍क या काम करने की टेबल पर रखने के लिए भी प्‍लांट बताए गए हैं.

मिलेगा प्रमोशन

यदि ऑफिस डेस्‍क पर ये गुडलक प्‍लांट रख लें तो प्रमोशन और वेतनवृद्धि मिलने में देर नहीं लगेगी.

जेड प्लांट

क्रसुला या जेड प्‍लांट गुडलक और पैसे को चुंबक की तरह आकर्षित कर लेता है.

बैंबू प्लांट

करियर में तेजी से तरक्‍की और समृद्धि पाने के लिए ऑफिस डेस्क पर बैंबू प्लांट रख सकते हैं.

लिली प्लांट

लिली का पौधा मूड को खुशगवार बनाता है और तनाव दूर करता है.

मनी प्लांट

सुख-समृ‍द्धि पाने के लिए ऑफिस डेस्‍क पर मनी प्‍लांट रखना भी बहुत अच्‍छा विकल्‍प है.

होगा चमत्‍कार

आप इनमें से कोई भी प्‍लांट अपनी टेबल पर रख लें तो कुछ ही दिन में चमत्‍कारिक नतीजे मिल सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story