इन जगहों पर खुद चलकर आती हैं मां लक्ष्मी!

Zee News Desk
Jun 23, 2023

मां लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है. कहते हैं कि जहां लक्ष्मी का वास होता है, वहां धन की कोई कमी नहीं रहती.

साफ-सफाई

जिन घरों में साफ-सफाई और सजा-सजावट रहती है, वहां पर मां लक्ष्मी का वास होता है.

शंख-

जिन घरों में सुबह-शाम नियमित रूप से पूजा-पाठ और शंख बजाया जाता है. वहां मां लक्ष्मी का वास होता है.

तुलसी का पौधा-

मान्यता है कि तुलसी के पौधो में मां लक्ष्मी का निवास होता है, इसलिए शाम के समय तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाना चाहिए.

झाड़ू-

झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. जिन घरों में झाड़ू का विशेष ध्यान रखा जाता है, वहां पर मां लक्ष्मी का वास होता है.

जूठे बर्तन-

जिन घरों में रात में जूठे बर्तन पड़े रहते हैं. उन घरों में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है.

उत्तर दिशा रखें साफ-सुथरा

मां लक्ष्मी की विशेष कृपा पाने के लिए उत्तर दिशा को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए.

मुख्य द्वार पर साफ-सफाई-

जिन घरों में मुख्य द्वार पर साफ-सफाई नहीं होती है या जूते-चप्पल बिखरें होते हैं वहां मां लक्ष्मी का निवास नहीं होता है.

गुरुजनों का अनादर -

जिन घरों में बड़े-बुढ़ों और गुरुजनों का सम्मान नहीं होता है, उस घर में मां लक्ष्मी का निवास नहीं होता है.

VIEW ALL

Read Next Story