कुबेर देव के बेहद खास होते हैं इस तारीख को जन्मे लोग, क्या आप भी लकी?

shilpa jain
Aug 29, 2023

अंक शास्त्र से जानें भविष्य

ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक शास्त्र भी व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में गणना करता है.

मूलांक 7 के लोग होते हैं लकी

किसी भी माह की 7, 16 और 25 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होता है. इन्हें कुबेर देव का खास मूलांक माना जाता है.

कुबेर देव की रहती है कृपा

ज्योतिष शास्त्र में इस तारीख को जन्मे लोगों को भाग्यशाली माना गया है. ये लोग स्वतंत्र और शक्तिशाली विचारों वाले होते हैं.

ऐसा होता है स्वभाव

ये मूलांक वाले लोग असामान्य व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं. इतना ही नहीं, मेहनत के दम जीवन में सफलता पाते हैं. कल्पना शक्ति तेज होती है.

राजनीति में बनाएंगे करियर

बता दें कि जातक दृढ़ निश्चय प्रवृत्ति के होते हैं. जो काम करने की ठान लेते हैं उसे करके दम लेते हैं और सफलता हासिल करते हैं.

खुलकर रखते हैं अपने विचार

ये मूलांक वाले जातक किसी के सामने खुलकर अपने विचार रखने में पीछे नहीं रहते. निडर और निष्पक्ष रूप से अपना पॉइंट ऑफ व्यू सामने रखते हैं.

बदल देते हैं परिवार की किस्मत

मूलांक 7 के लोगों के जन्म जिस परिवार में होता है उसकी किस्मत बदल जाती है. परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार आता है और खुशहाली का वास होता है.

VIEW ALL

Read Next Story