मेष राशि के स्वामी मंगल हैं. ऐसे में ये राशि के जातक घर में आम, अनार आंवला, नीम, बरगद, गूलर या गुड़हल के पौधे लगाएं. इससे कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत होती है.
shilpa jain
Sep 12, 2023
वृषभ राशि
इस राशि का स्वामी शुक्र है. ऐसे में सफेद रंग के फूल जैसे मोगरा, चमेली, पलास, अशोक आदि के पौधे घर में लगाएं. साथ ही, जामुन और बबूल के पौधे लगाना भी शुभ माना जाता है.
मिथुन राशि
इस राशि का स्वामी बुध है. ऐसे में धन प्राप्ति के लिए ये लोग घर में तुलसी, शीशम, आम, कटहल, अंगूर, बेल, गुलाब आदि के पेड़ लगाएं. इससे तरक्की के रास्ते खुलते हैं.
कर्क राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कर्क राशि का स्वामी ग्रह चंद्र है. इस राशि के लोग घर में तुलसी, नीम, आंवला या पीपल का पौधा लगाना शुभ फलदायी माना गया है. ये धन आगमन के सारे रास्ते खोलते हैं.
सिंह राशि
इस राशि के स्वामी ग्रह सूर्यदेव हैं. बरगद, पलाश, लाल गेंदा, लाल गुलाब, लाल चंदन, नीम, गुड़हल, का पौधा लगाने से सूर्य की स्थिति मजबूत होती है. भाग्य चमकता है.
कन्या राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कन्या राशि के स्वामी बुध है. ये राशि वाले लोग घर में चमेली, बांस, अंगूर, कटहल, गुलाब और बेल का पौधा लगाएं. इससे धन-धान्य में वृद्धि होती है.
तुला राशि
तुला राशि का स्वामी शुक्र है. ऐसे में शुक्र को मजबूत करने के लिए घर में चमेली, नींबू, गूलर के पौधे सही दिशा में लगा लें. इससे पूर्व जन्म के दोषों से मुक्ति मिलती है.
वृश्चिक राशि
बता दें कि इस राशि का स्वामी ग्रह मंगल है. ये राशि के लोग लाल रंग के फूल वाले पौधे जैसे लाल चंदन, लाल गुलाब और गुड़हल आदि के पौधे लगाएं. इससे यश व प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है.
धनु राशि
गुरु इस राशि का स्वामी ग्रह है. ऐसे में ये राशि के लोग पीपल, बरगद, पीला चंदन, कटहल और गुग्गल के पेड़ पौधे आदि को शुभ फलदायी बताया गया है. इससे बृहस्पति को मजबूती मिलती है.
मकर राशि
इस राशि का स्वामी ग्रह शनि है. ऐसे में ये राशि के लोग शमी, पीपल, तुलसी, अमरूद आदि का पौधा लगाएं. इन से तीन तरह के दोषों से मुक्ति मिलती है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि का स्वामी शनिदेव है. कुंडली में शनि को मजबूत करने के लिए मदार और कदंब जैसे पौधे लगाएं. वहीं, शमी या आम का पेड़ लगाना शुभ माना गया है.
मीन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि का स्वामी ग्रह गुरु है. ऐसे में धन वृद्धि के लिए व्यक्ति को पीले रंग के फूल, पीला चंदन, पपीता, केले का पेड़, पीपल, तुलसी, अमरूद आदि के पेड़ पौधे लगाने से लाभ होता है.