मां लक्ष्मी ये उपाय करते ही बन जाएंगे खरबपति, टाटा-बिरला बनने का है आसान नुस्खा

shilpa jain
Oct 25, 2023

धन की देवी को करें प्रसन्न

सनातन धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी के नाम से जाना जाता है. मां लक्ष्मी की कृपा जिन लोगों पर होती है, उन्हें जीवन में किसी चीज की कमी नहीं होती.

करें मंत्र जाप

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए दिन में कम से कम 108 बार 'महालक्ष्मी च विद्महे, विष्णुपत्नी च धीमहि, तन्नो लक्ष्मीः प्रचोदयात्' मंत्र का जाप करें.

मां लक्ष्मी की करें आराधना

धनवान बनने के लिए हर शुक्रवार शाम को लाल रंग के कपड़े पहन लें और मां लक्ष्मी की आराधना करें. इस दौरान अपने नीचे लाल रंग का कंबल बिछाकर बैठें.

कपूर का उपाय

धन की बरकत के लिए मां लक्ष्म की पूजा करते समय कपूर जला कर उसमें रोली डाल दें. इसके बाद इस राख को लपेटकर पर्स में रख लें. इससे लाभ होगा.

लगाएं भोग

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें दूध से बनी हुई चीजों का भोग लगाएं. इस भोग को प्रसाद समझकर ग्रहण करें.

करें लक्ष्मी-नारायण की पूजा

घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए शुक्रवार को विधि-विधान से लक्ष्मी-नारायण की पूजा करें. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

ऐसे करें आरती

ज्योतिष अनुसार वास्तु दोष दूर करने के लिए शुक्रवार की शाम घी की 5 बत्तियों वाले दीप से मां लक्ष्मी की आरती करें. इससे वास्तु दोष से मुक्ति मिलती है.

कन्याओं को कराएं भोजन

हर शुक्रवार कम से कम 5-7 कन्याओं को नियमित रूप से भोजन कराएं. इससे पुण्य की प्राप्ति तो होती ही है. साथ ही, सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

तांब के सिक्के से करें ये उपाय

पर्स को नोटों से भरा रखने के लिए रोजाना हाथ में तांबे का एक सिक्का और एक सुपारी लें. मां लक्ष्मी का ध्यान करें और शुक्रवार के दिन इसे पर्स में रख लें.

VIEW ALL

Read Next Story