ये हैं मां लक्ष्‍मी के घर में आगमन के संकेत, मिलता है अपार धन!

Shraddha Jain
Jul 30, 2023

लक्ष्‍मी प्राप्ति के उपाय

इसलिए लोग मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए कई तरह के उपाय करते रहते हैं.

लक्ष्‍मी कृपा के संकेत

हिंदू धर्म-शास्‍त्रों में ऐसे संकेतों के बारे में बताया गया है जो बताते हैं कि आप पर मां लक्ष्‍मी मेहरबान होने वाली हैं.

अपार धन

ये संकेत मिलें तो व्‍यक्ति को अचानक खूब सारा पैसा मिलता है.

झाड़ू

यदि सुबह उठते ही आपको शंख की आवाज सुनाई दे तो मान लें कि आपके घर में मां लक्ष्मी का आगमन होने वाला है.

झाड़ू

यदि सुबह जाते-जाते कोई झाड़ू लगाते दिखे तो यह धन लाभ का साफ संकेत है.

उल्‍लू

यदि मां लक्ष्‍मी का वाहन उल्‍लू दिखाई दे तो यह बेहद शुभ होता है. अपार धन मिलता है.

सांप

सपने में सांप या सांप का बिल देखना बहुत शुभ होता है. यह भी बेशुमार धन-दौलत मिलने का इशारा है.

दूध से भरा पात्र

घर से निकलते ही दूध से भरा पात्र दिख जाए तो यह सुख, समृद्धि, सम्‍मान, सफलता का पूर्व संकेत है.

VIEW ALL

Read Next Story