इस समय जीभ पर बैठती हैं मां सरस्वती, न बोलें गलत; हो जाएगा अनर्थ

Chandra Shekhar Verma
Sep 19, 2023

जब कोई अच्छी बात करता है तो लोग बोलते हैं कि काश आपके जुबां पर इस समय सरस्वती बैठी हों.

इसी तरह जब कोई किसी के बारे में अनर्गल बात करता है तो कहते हैं कि गलत न बोलो, क्या पता जीभ पर सरस्वती बैठी हो.

ऐसी मान्यता है कि जिस समय जुबान पर मां सरस्वती विराजती हैं, उस दौरान कही गई बातें सच साबित होती हैं.

यही वजह है कि बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि हमेशा शुभ-शुभ ही बोलना चाहिए.

ऐसा माना जाता है कि मां सरस्वती दिन में एक बार हर व्यक्ति की जुबान पर जरूर विराजती हैं.

हिंदू धर्म में दिन की शुरुआत सुबह 3 बजे बाद ब्रह्म मुहूर्त से हो जाती है.

ऐसे में सुबह तड़के 3 बजकर 10 मिनट से 3 बजकर 15 मिनट का समय सर्वोत्तम माना गया है.

वहीं, सुबह 3 बजकर 20 मिनट से 3 बजकर 40 के बीच भी मां सरस्वती जीभ पर विराजमान होती हैं.

इस दौरान इंसान कोई बात जुबान से निकाले तो वह सच साबित होती है.

VIEW ALL

Read Next Story