महारानी कुंती रिश्ते में भगवान कृष्ण की बुआ थीं लेकिन कैसे?

Zee News Desk
Sep 07, 2023

जन्माष्टमी के मौके पर भगवान कृष्ण से जुड़ी एक और दिलस्चप कहानी आपके लिए लेकर आएं हैं.

बता दें कि पांडवों की माता कुंती और भगवान कृष्ण में परिवारिक रिश्ता था. कृष्ण पांडवों की माता कुंती को बुआ कहते थे.

लेकिन कई लोगों को इस बात का ज्ञान नहीं है कि आखिर कैसे माता कुंती श्री कृष्ण की बुआ बन थीं.

बता दें कि माता कुंती यदुवंशी राजा शूरसेन की पुत्री थीं. राजा शूरसेन के ही बेटे थे वासुदेव और सुतभगा.

इस लिहाज से माता कुंती रिश्ते में वासुदेव और सुतभगा की बड़ी थीं.

हालांकि, बाद में नागवंशी महाराज कुंतीभोज ने महारानी कुंती को राजा शूरसेन से गोद ले लिया.

वासुदेव के बेटे श्री कृष्ण थे. इसी कारण ही पांडवों की माता कुंती रिश्ते में कृष्ण की बुआ थीं.

कुंती हस्तिनापुर नरेश पांडु की पहली पत्नी थीं.

VIEW ALL

Read Next Story