मंदिर में इन चीजों का दान करना सबसे शुभ, मिलता है अपार पुण्‍य!

Shraddha Jain
Aug 22, 2023

वहीं मान्‍यता है कि मंदिर में दान करने से 7 पीढ़ियां तर जाती हैं.

देवी-देवता करते हैं कृपा

मंदिर में दान करने से देवी-देवता प्रसन्‍न होकर आशीर्वाद देते हैं.

मंदिर में दान देना

धर्म-शास्‍त्रों में बताया गया है कि मंदिर में किन चीजों का दान करना सर्वश्रेष्‍ठ होता है.

नई म‍ूर्ति दान करना

जब भी कहीं नए मंदिर का निर्माण हो रहा हो तो उसमें देवी-देवता की मूर्ति का दान करें.

घंटा दान करना

मंदिर में घंटे का दान करना भी बहुत शुभ होता है. ऐसा करने से देवी-देवता सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.

धन का दान

मंदिर में धन का करना भी शुभ बताया गया है. हमेशा अपनी आय का कुछ हिस्‍सा मंदिर में दान करें.

श्रृंगार का दान

मातारानी के मंदिर में श्रृंगार के दान का बड़ा महत्‍व है. इससे जीवन में सुख-समृद्धि रहती है.

अनाज का दान

मंदिर में चलने वाले अन्‍नछत्र या लंगर में अनाज का दान करें, यह बहुत पुण्‍यदायी होता है.

VIEW ALL

Read Next Story