मंगल-केतु की बनी खतरनाक युति, एक महीने तक जातकों को झेलने पड़ेंगे ये बड़े नुकसान

Devinder Kumar
Oct 04, 2023

कल्याण का देवता

मंगल ग्रह को कल्याण का देवता कहा जाता है. जब भी वे गोचर करते हैं तो उसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है.

मंगल-केतु युति

मंगल ग्रह अब क्रूर माने जाने वाले केतु के साथ युति बना चुके हैं. वे दोनों अब तुला राशि में एक महीने तक साथ रहेंगे.

मंगलवार को तुला में प्रवेश

केतु ग्रह तुला राशि में पहले से विराजमान थे. जबकि मंगल ग्रह ने मंगलवार को इस राशि में प्रवेश किया.

29 अक्टूबर तक साथ

ये दोनों ग्रह अब 29 अक्टूबर तक साथ रहने वाले हैं. इस अशुभ युति से अब कई बड़ी घटनाएं देखने को मिल सकती हैं.

दुर्घटनाओ का प्रकोप

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक केतु गोचर से एक्सीडेंट, धार्मिक उन्माद, अग्निकांड, महामारी जैसी घटनाओं का प्रकोप बढ़ जाता है.

आर्थिक स्थिति खराब

मंगल- केतु की युति से जातकों की आर्थिक स्थिति खराब होने की आशंका रहेगी. इससे बचने के लिए विशेष उपाय करने होंगे.

करियर में नुकसान

इस अशुभ युति से नौकरी में लगे जातकों को करियर में नुकसान उठाना पड़ सकता है. कार्यस्थल पर उनकी खटपट बढ़ सकती है.

कारोबार धीमा

बिजनेस करने वाले जातकों का कारोबार धीमा पड़ सकता है. उनके निवेश अधर में लटक सकते हैं.

धार्मिक हिंसा

दोनों ग्रहों के इस मिलन की वजह से समाज में धार्मिक हिंसा का भी योग बन रहा है, जिससे सभी को नुकसान होगा.

हनुमान चालीसा

मंगल-केतु की इस युति से होने वाले नुकसान से बचने के लिए रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ना एक सर्वश्रेष्ठ उपाय है.

VIEW ALL

Read Next Story