Mangalwar ke Upay: मंगलवार को गलती से भी नहीं खरीदें ये 7 चीजें, पूरा परिवार हो जाएगा कंगाल

Devinder Kumar
Sep 05, 2023

सनातन धर्म में मंगलवार का दिन भगवान हनुमान का समर्पित माना गया है. वे भगवान राम के अनन्य भक्त और दुनिया के संकटहर्ता हैं.

मंगलवार को विधि विधान से बजरंग बली की पूजा करने से सभी दुख दूर हो जाते हैं और परिवार तरक्की करता है.

मंगलवार के दिन 7 चीजें कभी खरीदकर नहीं लानी चाहिए वरना जीवन कष्टों से भर जाता है. इससे परिवार कंगाल हो जाता है.

मंगलवार को काले कपड़े खरीदने से बचें. इस दिन लोहा खरीदना भी अशुभ माना जाता है.

मंगलवार को विवाहित महिलाएं श्रंगार का सामान न खीरदें. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में क्लेश शुरू हो जाते हैं.

मंगलवार को मांस-मदिरा न तो खरीदने चाहिए और न ही उनका सेवन करना चाहिए. ऐसा करने से घर में बीमारियां आती हैं.

मंगलवार को सरसों का तेल खरीदना अशुभ माना जाता है. इसके साथ ही इस दिन किसी को सरसो तेल दान भी नहीं देना चाहिए.

मंगलवार को कांच का सामान या बर्तन नहीं खरीदने चाहिए. साथ ही किसी को ये चीजें उपहार में भी नहीं देनी चाहिए.

मंगलवार को दूध से बनी चीजें जैसे कलाकंद, रबड़ी, मिठाई घर में लाने से अशांति का माहौल बनता है, इसलिए इन्हें आज न खरीदें.

मंगलवार को नए घर का भूमि पूजन या ग्रह प्रवेश अशुभ माना जाता है. इस दिन मकान की नींव भी नहीं रखवानी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story