दांपत्‍य जीवन पर संकट ला देते हैं ये काम

Shraddha Jain
Nov 28, 2023

उधार

कई बार लोग जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे को चीजें उधार दे देते हैं या ले लेते हैं.

अशुभ फल

किसी की मदद करना अच्‍छा काम है लेकिन धर्म-शास्‍त्रों में कुछ खास चीजों को उधार देना या उधार लेना अशुभ माना जाता है.

विवाहित महिला

विवाहित महिलाओं के लिए भी ऐसे ही कुछ नियम बताए गए हैं. जिनके अनुसार उन्‍हें 5 चीजों का लेन-देन करने से बचना चाहिए.

दांपत्‍य जीवन

इन चीजों को उधार देने या लेने से दांपत्‍य जीवन में कड़वाहट आती है, रिश्‍ता कमजोर होता है.

सिंदूर

हिंदू धर्म में सिंदूर को सुहाग की निशानी माना गया है. शादीशुदा महिलाओं को कभी भी अपना सिंदूर किसी दूसरी महिला को नहीं देना चाहिए.

बिंदी

इसी तरह विवाहित महिलाओं को अपनी बिंदी किसी को उतारकर किसी दूसरी महिला को नहीं देना चाहिए.

चूड़ियां

चूड़ियां भी सोलह श्रृंगार का हिस्‍सा होती हैं, महिलाओं को अपनी चूड़ियां या कंगन भी किसी अन्‍य महिला को नहीं देना चाहिए.

मंगलसूत्र

हर हिंदू महिला विवाह के बाद अपने गले में मंगलसूत्र धारण करती है. सुहाग की ये निशानी भी ना किसी अन्‍य महिला को दें ना लें.

बिछिया

बिछिया भी सुहागिन महिलाएं ही धारण करती हैं. ये चीज भी विवाहित महिलाओं को किसी अन्‍य के साथ शेयर नहीं करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story