मनी प्लांट, तुलसी भी इस जादुई पौधे के आगे है फेल, लगाते ही नोटों से भर जाता है घर

shilpa jain
Sep 14, 2023

जेड प्लांट

वास्तु शास्त्र में कई पौधे घर में सुख-समृद्धि के साथ धन वर्षा करने में मदद करते हैं. इन्हीं में से एक जेड प्लांट भी है. इसे मनी ट्री, फोलर प्लांट, फ्रेंडशिप ट्री या गुड लक ट्री के नाम से भी जाना जाता है.

मुख्य द्वार पर लगाएं

वास्तु जानकारों के अनुसार इसे घर के मुख्य द्वार पर लगाने से व्यक्ति के भाग्य और धन में इजाफा होता है. इससे घर में सकारात्म ऊर्जा प्रवेश करती है.

धन प्राप्ति के लिए

बता दें कि ये एक इंडोर प्लांट है. इसे घर के ड्राइंग रूम, हॉल, दक्षिण पूर्व दिशा में रखा जाए, तो धन प्राप्ति के योग बनते हैं.

इस दिशा में लगाएं जेड प्लांट

जेड प्लांट का फेंगशुई और वास्तु शास्त्र में विशेष महत्व बताया गया है. इससे धन और भाग्य में वृद्धि होती है. इसे दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाने से शुक्र ग्रह का प्रभाव बढ़ता है और ये विकास को प्रोत्साहित करता है.

सेहत वृद्धि के लिए

अगर आप अपनी सेहत में सुधार चाहते हैं और संपन्न व्यवसाय के लिए जेड प्लांट को घर की पूर्व दिशा में रखने से लाभ होता है.

यहां न रखें जेड प्लांट

वास्तु शास्त्र के मुताबिक जेड प्लांट कभी भी बाथरूम या बेडरूम में नहीं रखना चाहिए. इसके साथ ही इसे 3 फीट से ज्यादा बढ़ने नहीं देना चाहिए.

गंदगी में न रखें

जेड प्लांट यह पौधा ध का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इस पौधे को कभी भी गंदगी और अंधेरे वाले स्थान पर नहीं रखना चाहिए.

रोशनी में रखें

कहते हैं कि अंधेरे में रखा जेड प्लांट नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनता है. ऐसे में घर की बालकनी, मुख्य द्वार, छत या खिड़की के पास रखें. ये पौधा धूप में बढ़ता है.

VIEW ALL

Read Next Story