घर में ये पौधा लगाते ही होने लगता है धन का आगमन

Chandra Shekhar Verma
Sep 08, 2023

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत महत्व है.

तुलसी को शुभ और पवित्र माना जाता है, इसलिए लोग इसे घर में लगाते हैं.

तुलसी की जड़ में ब्रह्मा जी का वास माना गया है. जबकि, तने में भगवान नारायण रहते हैं और मंजरी में रुद्र का वास बताया गया है.

जिस घर में तुलसी का पौधा लगाया जाता है, वहां पर भगवान जगदीश विराजमान रहते हैं और ऐसी जगह दरिद्रता नहीं आ सकती है.

तुलसी का पौधा लगाते ही दरिद्रता दूर भाग जाती है और धन का आगमन होने लगता है.

तुलसी के पौधे से घर की नकारात्मकता खत्म हो जाती है और रोग दूर भागने लगते हैं.

तुलसी के जड़ की मिट्टी जिस घर में रखी जाती है, वहां श्री विष्णु हरि सदैव ही रहते हैं.

शिव मंदिर में तुलसी का पौधा लगाकर, उसके जितने भी बीज तैयार होते हैं ,उतने ही वर्षों तक पौधा लगाने वाला स्वर्गलोक में निवास करता है.

मृत शरीर को यदि तुलसी की लकड़ी से जलाया जाए तो उन्हें सीधे विष्णु लोक की प्राप्ति होती है.

VIEW ALL

Read Next Story