हिंदू धर्म में सुबह के समय का विशेष महत्व होता है. ऐसी मान्यता है कि सुबह की शुरुआत अच्छी हो जाए तो पूरा दिन बेहतरीन गुजरता है.

Chandra Shekhar Verma
Jul 20, 2023

ये भी मान्यता है कि सुबह के वक्‍त अच्‍छी चीजें देखने से पूरे दिन किस्मत का साथ मिलता है.

सुबह के समय कुछ चीजों का दर्शन करना सबसे शुभ माना जाता है. इससे मां लक्ष्‍मी की कृपा प्राप्‍त होती है.

सुबह बिस्‍तर से उठते ही सबसे पहले अपनी हथेलियों को जोड़कर उसके दर्शन करें. इससे शरीर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है.

सुबह उठकर अपनी मां का चेहरा देखना भी बेहद शुभ माना जाता है.

अगर मां साथ नहीं रहती हैं तो भगवान की आशीर्वाद वाली मुद्रा की किसी तस्‍वीर के दर्शन कर सकते हैं.

सुबह उठते ही घर के द्वार पर गाय के दर्शन हो जाएं तो मां लक्ष्‍मी की कृपा बरसती है.

सुबह के समय किसी पक्षी के चहचहाने की आवाज सुनने से भी दिन अच्छा गुजरता है.

सुबह के वक्‍त मंदिर के घंटे की आवाज सुनाई दे तो दिन की अच्छी शुरुआत होती है. इससे परिणाम आपके पक्ष में आने लगते हैं.

सुबह उठने के बाद दूध-दही या फिर उससे बनी चीजों को देखना भी शुभता की निशानी माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story