अमीरों के घर में जरूर होता है ये पौधा, कम नहीं होने देता धन!

Shraddha Jain
Jun 22, 2023

मोरपंखी प्‍लांट को हिंदू धर्म और वास्‍तु शास्‍त्र में बेहद शुभ माना गया है.

विद्या की देवी देवी सरस्‍वती को मोरपंखी पौधा प्रिय है इसलिए मोरपंखी पौधे या मयूरपंखी पौधे को विद्या का पौधा भी कहते हैं.

माना जाता है कि जिस घर में मोरपंखी पौधा हो उस पर मां लक्ष्‍मी और मां सरस्‍वती की हमेशा कृपा रहती है.

मोरपंखी पौधा सकारात्‍मक ऊर्जा लाता है, धन को आकर्षित करता है. एकाग्रता और याददाश्‍त बढ़ाता है.

इसलिए देखा होगा कि अमीरों के घर में मोरपंखी पौधा जरूर होता है.

मोरपंखी पौधा दिखने में बेहद खूबसूरत होता है, इससे आसपास की रौनक भी बढ़ती है.

मोरपंखी पौधे का जोड़ा रखना ज्‍यादा शुभ होता है. इससे खूब धन-स्‍मृद्धि आती है और कभी धन की कमी नहीं होती.

मोरपंखी पौधे को घर के मुख्‍य दरवाजे पर लगाना चाहिए. यदि घर के अंदर मोरपंखी प्‍लांट रख रहे हैं, तो इसे उत्‍तर दिशा में रखना शुभ होता है.

यदि मोरपंखी पौधा सूख जाए तो उसे तुरंत हटा दें और उसकी जगह नया मोरपंखी पौधा लगा दें.

VIEW ALL

Read Next Story