मां लक्ष्मी नवरात्रि में देंगी छप्परफाड़ धन, मगर न करें ये 5 गलतियां

Rachit Kumar
Oct 09, 2023

15 अक्टूबर से शुरू होकर 24 अक्टूबर तक शारदीय नवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा.

शारदीय नवरात्रि हर साल आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होते हैं.

नवरात्रि में भक्तों को माता लक्ष्मी की कृपा भी हासिल होती है. लेकिन इसके लिए भी कुछ नियम हैं, जो मानने बेहद जरूरी हैं.

घर का मेन गेट

माता लक्ष्मी आपके घर के मेन गेट से ही अंदर आती हैं. इसलिए वहां गंदगी बिल्कुल न रखें. वरना माता लक्ष्मी वापस चली जाएंगी.

जल्दी उठने की कोशिश करें

आलसी लोगों के घर माता लक्ष्मी कभी नहीं आतीं. ऐसे लोग पैसों के लिए तरस जाते हैं.

औरतों का अपमान

जो लोग अपने घरों में महिलाओं से अभद्रता करते हैं, उनका अपमान करते हैं, वहां कभी देवी लक्ष्मी वास नहीं करतीं. उनके घर सदैव दरिद्रता नजर आती है.

गंदे बर्तन

जो लोग रात में किचन की सिंक में जूठे बर्तन छोड़ देते हैं, वहां नेगेटिव एनर्जी आ जाती है और मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.

मांस के सेवन से बचें

भले ही आप नवरात्रि के व्रत न रखें लेकिन इन दिनों में कभी भी मांस, मछली, लहसुन और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए.

जो लोग ये गलतियां करते हैं, उनके घर के द्वार से ही माता लक्ष्मी लौट जाती हैं. पाई-पाई के लिए ये लोग मोहताज हो जाते हैं.

नवरात्र के पहले दिन प्रतिपदा तिथि पर घटस्थापना होती है. इसके बाद माता के नौ रूपों की पूजा शुरू की जाती है.

इस बार घटस्थापना का मुहूर्त 15 अक्टूबर को सुबह 11.44 से लेकर दोपहर को 12.30 बजे तक रहेगा.

VIEW ALL

Read Next Story