5 शुभ योग में पधारेंगी मां दुर्गा, उससे पहले जान लें ये जरूरी बात!

Zee News Desk
Oct 15, 2023

शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर दिन शनिवार से हो रही है. इस दिन मां दुर्गा अपने भक्तों के घर पर पधारेंगी.

आपको बता दें कि साल में जो चार नवरात्रि आते हैं, जिनमें दो गुप्त नवरात्रि, एक चैत्र और एक शारदीय नवरात्रि.

शारदीय नवरात्रि के अगले दिन रावण वध के रूप में विजय दशमी मनाया जाता है.

शास्त्रों के जानकारों का कहना है कि बुधादित्य योग, सुनफा योग, वेशी योग, लक्ष्मी योग के साथ देवी आराधना का पर्व शुरू होगा.

15 अक्टूबर के दिन सोमवार को घट स्थापना के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 01 मिनट से दोपहर 12 बजकर 46 मिनट तक बताया गया है.

देवी मां की प्रतिमा को घट के पास एक बाजोट पर लाल-पीले रंग का वस्त्र बिछाकर उसके ऊपर ही विराजमान करें.

नौ दिनों तक जलने वाली अखंड ज्योति का खास ख्याल रखें और उसे बुझने न दें.

VIEW ALL

Read Next Story