इन 9 गलतियों को न करें नजरअंदाज, वरना हो जाएंगे पाई-पाई के मोहताज

Zee News Desk
Aug 09, 2023

घर में अंधेरा रखना है अशुभ-

घर में मुख्य द्वार पर हमेशा अंधेरा बेहद अशुभ माना जाता है. इससे जीवन में असफलता प्राप्त होती है.

चित्रों में धूल जमा होना-

चित्रों या घर में धूल जमा होना शुभ नहीं माना जाता है. इससे वाद-विवाद होता है.

इधर-उधर न फेंके जूते-चप्पल-

घर में जूते-चप्पलों का एक सही स्थान निर्धारित करें. इधर-उधर जूते-चप्पल रखने से करियर संबंधी समस्या हो सकती है.

पानी की बर्बादी-

घर में पानी की बर्बादी होना भी अशुभ माना गया है. इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बनी रहती हैं.

दरवाजे में खटपट होना-

दरवाजे में जोर-जोर से आवाज होना गृह-क्लेश की दस्तक होता है.इससे आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं.

शाम के समय दान करना-

वास्तु शास्त्र के अनुसार, शाम को दूध, दही और नमक का दान करने से कंगाली आती है.

पानी का बर्तन खाली रखना-

रात के समय किचन और बाथरूम में पानी के बर्तन रखान अपशकुन माना गया है.

बिस्तर पर बैठ कर खाना-

अगर आप बिस्तर में बैठकर खाना खाते हैं तो यह दरिद्रता को न्यौता देता है. इसलिए कभी भी बिस्तर पर बैठकर खाना नहीं खाना चाहिए.

रात में किचन गंदा छोड़ना-

रात के समय किचन में जूठे बर्तन और किचन को गंदा रखना बहुत ही अशुभ माना गया है. ऐसा करने से घर में कंगाली छा जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story