शादीशुदा बेटी को ना दें ये चीजें, बिखर जाएगी गृहस्‍थी!

Shraddha Jain
Sep 03, 2023

मां-बाप का बेटी से प्रेम

माता-पिता का बेटियों के प्रति गहरा प्रेम होता है. बेटियों के विवाह के बाद भी इसमें कमी नहीं आती है.

खुशहाल जीवन

साथ ही बेटियों की शादी को लेकर भी मां-बाप के ढेर सारे सपने रहते हैं. वे हमेशा उनके खुशहाल जीवन की प्रार्थना करते रहते हैं.

दांपत्‍य जीवन पर पड़ेंगी भारी

हालांकि कई बार अनजाने में माता-पिता से ऐसी गलतियां हो सकती हैं, जो उनकी शादीशुदा बेटी के दांपत्‍य जीवन पर भारी पड़ सकती हैं.

बेटी को ना दें ये चीजें

ये गलती शादीशुदा बेटियों को दिए जाने वाले तोहफों से जुड़ी है. धर्म-शास्‍त्रों में शादीशुदा बेटी को कुछ चीजें देने की मनाही की गई है.

वैवाहिक जीवन में आएंगी समस्‍याएं

माता-पिता द्वारा बेटी को ये चीजें देना उसके वैवाहिक जीवन में समस्‍याएं दे सकता है.

अचार देना भी अशुभ

शादीशुदा बेटी को कभी भी अचार नहीं देना चाहिए. इससे रिश्‍तों में कड़वाहट आती है. मायके और ससुराल के बीच विवाद हो सकता है.

झाड़ू ना दें

विवाहित बेटी को कभी भी झाड़ू ना दें. ऐसा करना उसके जीवन को दुखों और कष्‍टों से भर सकता है.

नुकीली चीजें भेंट ना करें

शादीशुदा बेटी को भेंट में कोई भी नुकीली या धारदार चीज ना दें. इससे रिश्‍ते बिगड़ते हैं.

छलनी ना दें

विवाहित बेटी को छलनी देना भी अच्‍छा नहीं माना जाता है. इससे उसके दांपत्‍य जीवन की खुशहाली छिन जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story