कंगाल कर देती हैं किचन में रखीं ये चीजें, तुरंत हटा दें!

Shraddha Jain
Aug 15, 2023

किचन वास्‍तु

वास्‍तु शास्‍त्र में किचन को बहुत महत्‍व दिया गया है, क्‍योंकि यहां पका हुआ भोजन ही हमें जीने की ऊर्जा देता है.

पालन करें वास्‍तु नियम

किचन का सही दिशा में होना, खाना पकाते समय वास्‍तु शास्‍त्र के नियमों को ध्‍यान में रखना जरूरी है.

किचन में सही तरीके से रखें चीजें

साथ ही किचन में चीजों का रख-रखाव और उपयोग भी सही तरीके से होना चाहिए.

किचन में ना रखें ये चीजें

वास्‍तु शास्‍त्र में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिन्‍हें कभी भी किचन में नहीं रखना चाहिए.

बनेगी धन हानि का कारण

इन चीजों का किचन में होना नकारात्‍मकता लाता है. इससे सेहत, सम्‍मान और धन की हानि होती है.

किचन में झाड़ू रखना अशुभ

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार कभी भी किचन में झाड़ू ना रखें.

नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्‍मी

किचन में झाड़ू रखना मां अन्‍नपूर्णा और मां लक्ष्‍मी को नाराज कर देता है.

किचन में ना रखें दवाइयां

किचन में कभी दवाइयां भी ना रखें. ऐसा करना घर के लोगों को हमेशा बीमार रखता है.

किचन में ना रखें मिरर

किचन में शीशा या आइना रखना भी अशुभ होता है. यह गलती घर में तेजी से गरीबी लाती है.

VIEW ALL

Read Next Story